सीओ अनिरूद्ध सिंह को मतगणना कार्य से दूर रखें डीएमः सपा
डीडीयू नगर की घटना को लेकर सीओ के खिलाफ सपाई लामबंद
Young Writer, चंदौली। सीओ अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ सोमवार को समाजवादी पार्टी लामबंद नजर आयी। जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल से मिली। सपाइयों ने घटना के प्रति आक्रोश जताया। साथ ही विवादित सीओ अनिरूद्ध सिंह को मतगणना कार्य से दूर रखने की मांग की। आरोप लगाया कि अनिरूद्ध ने जिस तरह मतदान तिथि को सत्ता पक्ष के इशारे पर गुंडई की। ऐसे विवादित अधिकारी मतगणना में निर्णय व गणना को प्रभावित कर सकते हैं।
पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन पुलिस व प्रशासनिक अमला चुनाव संबंधित कार्यों को संपादित करता है। जिस तरह से भाजपा विधायक के इशारे पर सीओ ने समाजवादी पार्टी व विपक्ष के लोगों को पीटने व अपमानित करने का काम किया है वह दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे अधिकारी को मतगणना तिथि के दिन नौगढ़ में भेज देना चाहिए, ताकि वे मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग की शुचिता को भंग न करने पाए।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सत्ता-शासन के लिए मर्यादा की सीमाएं अब लांघ चुके हैं। सत्ता पक्ष के विधायक के इशारे पर समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन के बेटे अखिलेश जायसवाल को बिना किसी कारण के मारपीट की गई, जो शर्मनाक है। जिस तरह से पुलिस ने खुलेआम हाथ उठाने का काम किया है। ऐसे में यदि समाजवादी पार्टी के लोग भी डंडा उठा लें तो बड़ा बवाल हो सकता है। प्रकरण में एसपी को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए, जिसमें पुलिस-प्रशासन उदासीनता दिखा रहा है। यदि ऐसे विवादित अधिकारी का मतगणना में ड्यूटी लगता है तो समाजवादी पार्टी को लोग एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे।
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर सपा, कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की पिटाई व अपमानित करने वाले सीओ अनिरूद्ध सिंह के ऊपर अब तक कार्यवाही हो जानी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आज सपा ने डीएम व एसपी के संज्ञान में मामले को लाने के साथ ही अपनी नाराजगी व चेतावनी को भी प्रकट किया है। कहा कि ऐसे विवादित अधिकारी को मतगणना कार्य से दूर रखा जाए। इसके बाद भी कार्यवाही नहीं होती है तो मामले को विधानसभा में उठाने का काम होगा।
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि मतदान के दौरान पूरे देश ने देखा कि भाजपा विधायक के इशारे पर सीओ अनिरूद्ध सिंह ने खुलेआम गुंडई व मारपीट की। ऐसे अफसरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही उन्हें मतगणना ड्यूटी से दूर रखा जाए। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, सुनील यादव गुड्डू, नफीस अहमद, पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव, अनिता सोनकर, निरंजन कन्नौजिया आदि उपस्थित थे।