6.4 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

आमजन की जरूरतों पर ध्यान दे रही सरकारः सुशील सिंह

- Advertisement -

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Young Writer, धानापुर। धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आमजनों को स्वस्थ रखने में लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार आम आदमी की छोटी सी छोटी आवश्यकताओं का भी ध्यान दे रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी जरूरतें घर-घर और प्रत्येक व्यक्ति तक मुहैया हो सके उसके लिए इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं जिसका लाभ लोगों तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी हाल में क्षम्य नहीं है। अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन के हित में कार्य करना पड़ेगा। आयुष्मान कार्ड के प्रति संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार बहुत सख्त है इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए अलग से कैम्प लगाए जाने का निर्देश दिया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि इस तरह के मेले का आयोजन करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम जरूरतों के लिए लोगो को परेशान ना होना पड़े। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता, खंड विकास अधिकारी अरविंद सिंह, भाजपा जिलामहामंत्री सुजीत जायसवाल, इम्तियाज खान, अवधेश सिंह, कमलाकांत मिश्र, धरम सिंह, मुन्ना सिंह, विकास राजभर आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights