
चंदौली। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राष्ट्रीय अस्तर के नेताओ का जनपद में आगमन तेजी से होने लगा है। तीन मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनपद दौरे पर रहेंगे।इसको लेकर रविवार केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के साथ नेताओ का एक दल सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव पहुचा और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं के निर्देश देते हुए कहा कि 2 मार्च से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांव गांव घूम कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन करेंगे कहा कि पिछले 5 वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी पूर्वांचल की जनता विकास की लहर को थमने नहीं देगी। कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारों ने अपने वादों को पूरा किया और सपा बसपा की सरकारों ने जनता को बस धोखा दिया है इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह दर्शना सिंह शिव शंकर पटेल जितेंद्र पांडे शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।