Young Writer, चंदौली। जन अधिकार पार्टी ने विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सोमवार को क्षेत्र भ्रमण व जनसम्पर्क पर रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य व महासचिव भोलानाथ शर्मा की अगुवाई में बैठक हुई। इस दौरान संगठन ने विधानसभा चुनाव को लड़ने व जीत हासिल करने को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मंथन-चिंतन किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि पार्टी पूरे जोर व ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी की ओर से जो भी प्रत्याशी तय किया जाएगा उसे जीत दिलाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। चुनाव को लेकर संगठन को सक्रिय व सशक्त बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। हम सभी ने अपने अथक प्रयास से संगठन को बूथ स्तर पर खड़ा करने के काम किया है। अब वक्त आ गया है कि संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त बनाकर विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़े और पार्टी प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करें। इसके बाद उन्होंने गांव भ्रमण कर लोगों के बीच जाकर पार्टी के उद्देश्यों के साथ घोषणा पत्र में वर्णित वादों को मजबूती के साथ रखा। कहा कि पार्टी महंगाई, भ्रष्टाचार व बिगड़े हुए कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर जलील अंसारी, रामचेला बिन्द, राम ललित, नन्दा प्रसाद, राजेश पाल, सुजीत मौर्य, रमेश कुशवाहा, सुशीला मौर्य एवं डा. प्रभाकर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डा.रामजनम मौर्य एवं संचालन जिला उपाध्याय चन्द्रशेखर व धन्यवाद ज्ञापन अवधेश मौर्य ने किया।