34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

जमीन व मुआवजे की लड़ाई लड़ रहे ग्रामीणों की हर मोर्चे पर साथ देगी बसपा : घनश्याम प्रधान

- Advertisement -

बहुजन समाज पार्टी ने रेवसा के आंदोलन को दिया अपना समर्थन

Young Writer, चंदौली। भारत माला सड़क परियोजना से प्रभावित रेवसा के ग्रामीणों की हक की लड़ाई को बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को अपना समर्थन प्रदान किया। बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान की अगुवाई में पहुंचे वाराणसी के मुख्य मंडल प्रभारी डा. विनोद कुमार व पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य रेवसा आंदोलन स्थल पहुंचे और अपने हक और अधिकारों के लिए संघर्षरत ग्रामीणों को अपना समर्थन प्रदान किया। साथ ही भूमि अधिग्रहण कानूनों के विपरीत जबरन बिना मुआवजा व विस्थापन की सुविधा मुहैया कराए अधिग्रहण की कार्यवाही को गैर कानूनी करार दिया।

इस दौरान मुख्य मंडल प्रभारी डा. विनोद कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमारा समाज के दबे-कुचले लोगों के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ी है। रेवसा के ग्रामीणों की जायज मांगों के साथ बहुजन समाज पार्टी आंदोलन को अंतिम मुकाम तक ले जाने का काम करेगी। बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि रेवसा के ग्रामीण साजिश का शिकार हुए हैं। आप सभी को अपने अधिकारों व हक के लिए पहले संगठित होने की जरूरत है, तभी आपका संघर्ष आगे बढ़ेगा। भूमि अधिग्रहण कानूनों को लेकर भाजपा के साथ ही सपा के दबंगों व भूमाफियाओं पर भी जमकर निशाना साधा।

कहा कि बसपा शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने न केवल अभियान चलाकर बेघर व भूमिहीन गरीबों के नाम पट्टा देने का काम किया, बल्कि पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्यवाही भी की, जिसे आज भी याद किया जाता है। कहा कि गरीबों के हक और अधिकारों को सुरक्षित करना है तो बसपा को फिर से सूबे की सत्ता में लाना होगा। अंत में उन्होंने भरोसा दिया कि रेवसा गांव के लोगों की लड़ाई बसपा सभी मोर्चे पर लड़ने का काम करेगी। इस अवसर पर तिलकधारी बिंद, उमापति, राजन खान, होरीलाल पाल, संतोष भारती, केशव कुमार, पप्पू लहरी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights