Young Writer, डीडीयू नगर। डा.राम मनोहर लोहिया के जयंती सपा कार्यालय पर पूर्व सांसद रामकिशुन की अगुवाई में श्रद्धापूर्वक मनाई गयी। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया के बताए रास्ते पर चलकर ही सांप्रदायिक फासिस्ट शक्तियों को परास्त किया जा सकता है। आज भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के शहादत और बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
उन्होंने कहा कि डा.राम मनोहर लोहिया ने अपने जीवन में सड़क से लेकर सदन तक जनहित के सवाल पर अन्याय जुर्म के खिलाफ लड़ते हुए समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया था आज इसी बात की आवश्यकता है। जनता के हित के लिए हम सब समाजवादियों को सड़क से लेकर सदन तक जनता के जनहित और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने की आवश्यकता है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा झूठ और अफवाह पैदा कर धार्मिक भावनाओं के आड़ में अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करतीह है और वोट लेने के बाद जनता के ऊपर बोज डालने का काम कर रही है चुनाव बीजेपी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा दिया घरेलू गैस के दाम बढ़ा दिया। होली में दो सिलेंडर फ्री देने की बात करने वाली भाजपा गरीबों की होली भी फीका करने का काम किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव, जिला पंचायत सदस्य तेज नारायण यादव, मुलायम सिंह यादव, मोहम्मद यासीन, जलालु अंसारी, औसाफ अहमद गुड्डू, सभासद नायाब अहमद, पूर्व प्रमुख महेंद्र पासवान, प्रेमनाथ तिवारी, कमलेश यादव, नंद लाल प्रजापति, संजय यादव, भैयालाल सैफ अहमद आदि उपस्थित रहे।