Young Writer, चंदौली। केंद्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पांडेय के प्रयासों के परिणाम स्वरूप पटना-पंडित दीनदयाल उपाधाय स्टेशन (मुगलसराय) लेवल क्रॉसिंग के बदले रोड ओवरब्रिज का निर्माण दानापुर डिवीजन के कुचमन रेल्वे स्टेशन में रेलवे क्रासिंग पर 926165 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए रेल उपरिगामी सेतु परियोजना की मांग को पूरा किया है।
विदित हो कि कुचमन ओवरब्रिज पर रेलवे क्रासिंग पर रेल यातायात के अत्यधिक दबाव के कारण अधिकांश समय यहां रेल फाटक बंद रहता है। सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों विशेषकर गंभीर रोगी, नौकरीपेशा के साथ रेल स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रायः परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। इसे देखते हुए केन्द्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर जनता को हो रही समस्या से अवगत करवाकर ओवरब्रिज को बनवाने का अनुरोध किया था जिसे वैष्णव ने स्वीकार कर लिया है। डा.महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि लंबे समय से यह ओवरब्रिज स्थानीय जनता की मांग थी जिसे पूरा किया गया है, इस ओवरब्रिज के बनने से जनता को हो रही कठिनाई से निज़ात मिलेगी। उल्लेखनीय यह है कि यह कुचमन ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को पूरी तरह से रेलवे फण्ड से ही स्वीकृत किया गया है। इस कार्य के लिए केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद भी किया।