6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

पीएम को काला झंडा दिखाने की योजना में दो सपाई धराए

- Advertisement -

पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर चंदौली पुलिस ने लोहियावाहिनी के नेताओं को पकड़ा
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के माधोपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई एलर्ट पर है। बुधवार की अलसुबह चंदौली पुलिस ने समाजवादी लोहियावाहिनी के जिला महासचिव संजय कुशवाहा समेत जिला उपाध्यक्ष दानिश एकबाल को हिरासत में ले लिया। इस घटना से नगर सहित जनपद के सपाइयों में गहरा आक्रोश है। पुलिस मामले में अपना पक्ष रखते हुए बता रही है कि दोनों सपा नेता प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने की योजना बनाने की जानकारी पर हिरासत में लेकर चंदौली कोतवाली में बैठाया गया है। समाजवादी पार्टी ने अपने नेताओं की गिरफ्तारी को अफवाहों पर आधारित तर्कहीन बताया बिना सबूत के सपा नेताओं की गिरफ्तारी कर डर व भय का माहौल कायम किया जा रहा है।

सपा लोहियावाहिनी महासचिव संजय कुशवाहा।

विदित हो कि प्रधानमंत्री के चुनावी जन सभा को लेकर जनपद में चर्चाएं हैं। इसी बीच चंदौली पुलिस की खुफिया शाखा ने प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाए जाने का इनपुट महकमे को दिया। इसी आधार पर बुधवार की सुबह चंदौली मुख्यालय से समाजवादी पार्टी लोहिया विंग के महासचिव संजय कुशवाहा व जिला उपाध्यक्ष दानिश इकबाल को पुलिस ने पकड़ लिया और पुलिस अभिरक्षा में उन्हें चंदौली कोतवाली में बैठाया गया है। फिलहाल पुलिस ने प्रधानमंत्री की सभा सम्पन्न होने तक ऐहतियात के तौर पर सपा नेताओं को हिरासत में रखने की बात कही। बताया कि इन नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाए जाने की योजना बनाए हुए सुने जाने की जानकारी खुफिया तंत्र से मिली है, लिहाजा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की सेंधमारी ना होने पाए। इसलिए ऐहतियात के तौर पर सपा नेताओं को कोतवाली में बैठाया गया है सभा सम्पन्न होने के बाद इन्हें रिहा कर दिया जाएगा। उधर, दूसरी ओर सपा नेताओं की गिरफ्तारी को संगठन व युवा सपा नेताओं ने दमनकारी नीति बताया। कहा कि मात्र अफवाहों पर सपा नेताओं की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights