संयुक्त दलों की बैठक में चुनाव को लेकर हुआ चिंतन-मंथन
Young Writer, चंदौली। मुगलसराय विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की बैठक सोमवार को एआईएमआईएम के पार्टी कार्यालय पर हुई, जिसमें भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के सभी गठन दलों के सहयोगियों की संयुक्त बैठक में विधानसभा चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ने और उसे जीत में तब्दील करने पर चिंतन-मंथन हुआ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष बाबूलाल लोहार की अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष हाजी सेख इलियास, बीएमपी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, भारतीय मानव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष निंब्बुल प्रसाद बिंद ने अपने-अपने विचारों को रखा और भागीदारी संकल्प मोर्चा को सशक्त बनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले किसी भी पार्टी का प्रत्याशी हो हम सभी को मिलकर उसे जीत दिलाने की दिशा में सार्थक प्रयास करना होगा। हम सभी को अपने शीर्ष नेताओं बाबू सिंह कुशवाहा, असदुद्दीन ओवैसी, वामन मेश्राम, केवट रामधनी बिंद को देखकर वोट के सपनों को साकार करना होगा। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष हाजी से इलियास ने बताया कि मोर्चा चारों विधानसभाओं में बहुत ही मजबूत स्थिति में है और हम चारों विधानसभाओं को जीतेंगे बीएमपी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि हम सभी लोगों को अच्छा सामंजस्य बनाकर मजबूती से लड़ना है भारतीय मानव समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष निब्बुल प्रसाद बिंद ने बताया कि हम सभी लोगों को डोर-टू-डोर कैंपेन करके अपनी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। इस अवसर पर जिले के प्रमुख पदाधिकारी भोलानाथ विश्वकर्मा, अजय मौर्य, आबिद अली, जुनेद, अशरफ, मुमताज अहमद, रामबली सत्यार्थी, नामवर बागी, मोहन बिंद, चंद्रशेखर प्रधान, राम कुमार बिंद, मोहम्मद फारूक अंसारी, अवधेश मौर्य, रामललित मौर्य, सुजीत मौर्य एवं ओम प्रकाश मौर्य एवं प्रद्युम्न मौर्य आदि उपस्थित रह