नेताजी पर आधारित पुस्तकें व जीवन से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने का होगा काम
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221215-WA0069-1024x485.jpg)
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सपा संरक्षक की स्मृति व याद में माधोपुर में नेताजी की कुटिया के निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। खुद की निगरानी में उन्होंने एक्सपर्ट की टीम तैयार ड्राफ्टिंग के मुताबिक निर्माण की नींव रखने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस क्रम में गुरुवार को मिट्टी डालने के साथ ही नींव खुदाई के काम की औपचारिक तौर पर शुरू किया गया। विदित हो कि माधोपुर में मुलायम सिंह यादव की स्मृतियों को सहेजने के लिए ऑडिटोरियम, स्टडी हाल व गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा।
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221215-WA0094-1024x484.jpg)
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221215-WA0094-1024x484.jpg)
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि माधोपुर में मुलायम सिंह यादव की कुटिया दो एकड़ में बनाने की योजना है। इसके अंतर्गत व्यायामशाला, अखाड़ा और उनकी यादों को संजोने के लिए संग्रहालय के साथ ही गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। संग्रहालय में देश-विदेश में मुलायम सिंह के ऊपर लिखी सभी पुस्तकों का कलेक्शन होगा, ताकि उन्हें जानने-समझने व पढ़ने वाले लोग यहां आएं और उनकी स्मृतियों व उनके जीवन एवं संघर्ष को करीब से देखे और जाने। ऐसे अतिथियों के ठहरने के लिए ही गेस्ट हाउस का निर्माण होगा। कहा कि मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर अखाड़े से शुरू हुआ है, लिहाजा उनकी याद में अखाड़ा व व्यायामशाला का निर्माण कराया जा रहा है ताकि नेताजी की यादों को जीवंत रखने के साथ ही देश के परंपरागत खेल का अस्तित्व भी कायम रखा जा सके। कहा कि वर्ष 2023 में नेताजी के जयंती अवसर पर कुटिया बनकर तैयार हो जाएगी, जिसे नेताजी की यादों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसे ऐसा तरह बनाया जा रहा है, ताकि मुलायम सिंह यादव को जानने व उनके जीवन, योगदान व संघर्ष को समझने वाले लोग स्वतः माधोपुर खींचे चले आए।। मनोज सिंह ने बताया कि अपने पैतृक गांव माधोपुर में नेताजी की कुटिया का निर्माण नेताजी की कुटिया बनाने के लिए उनके मन में काफी दिनों इच्छा थी। ऐसे में राजस्व में उनके मां के नाम से दर्ज भूमि में निर्माण कराने का फैसला किया। इसके लिए माता और पिता से भी आशीर्वाद मिला है। कुटिया बनने के बाद परिसर में बेहतरीन पार्क और व्यायामशाला का भी निर्माण होगा। इस अवसर पर रमेश यादव, अंजनी सिंह, रामधनी यादव, मंसूर अंसारी, दया राम यादव,लल्लन बिन्द, नन्दकुमार राय, रामविलाश यादव, इबरार खान, राजेश त्यागी, लालमुनि पाल, राजेश कुमार, बृजेश यादव, जियुत पाल, शिवभूरिक यादव, ओमबीर सिंह, जयमवन्त त्रिपाठी, हरिनारायण यादव, रिंकज सिंह, चिंटू सिंह उपस्थित रहे।