सैयदराजा के पूर्व विधायक Manoj Singh W के आवास पर 12 अप्रैल को समारोह का होगा आयोजन
Young Writer, चंदौली। डा. बीआर अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जिले में समाजवादी पार्टी एक बार भी सक्रिय नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निर्देश व आह्वान पर 12 अप्रैल को सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के आवास पर मान-सम्मान-स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन समाजवादी अंबेडकर वाहिनीव सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ की ओर से की जानी है।
यह जानकारी देते हुए सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि 12 अप्रैल को सैयदराजा आवास पर समारोह का आयोजन 10 बजे से निर्धारित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी-नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर को याद किया जाएगा। उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालने के साथ ही देश को दिए गए उनके योगदान पर भी चर्चा होगी। साथ ही संविधान में पिछड़ों, दलितों व असहाय वर्ग के उत्थान व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिए गए अधिकारों का भी जिक्र कर समारोह में जुटे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा।
इसके साथ ही वर्तमान में संविधान व आरक्षण पर हो रहे हमलों को नाकाम करने के लिए भी आमजन जागरूक व सजग किया जाएगा, ताकि देश व प्रदेश में परिवर्तन व क्रांति लाई जा सके। बताया कि कार्यक्रम में ब्लाक इकाई अध्यक्ष के अलावा जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, पर्यवेक्षक, बूथ प्रभारी समेत जनप्रतिनिधि शामिल होकर डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम करेंगे। बताया कि समारोह में मौजूद लोग डा. अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव, मीडिया प्रभारी अवधेश राय मौजूद रहे।