बोले, पांच चरणों में सपा ने हासिल कर लिया बहुमत का आंकड़ा
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव मंगलवार को चंदौली जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मुगलसराय के केंद्रीय कार्यालय के साथ ही धानापुर स्थित समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर प्रत्याशियों व स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। क्षेत्र में चल रहे चुनाव प्रचार-प्रसार व तैयारियों का जायजा लिया और संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की। साथ ही दावा किया पिछले पांच चरणों में ही सपा ने यूपी चुनाव में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े प्राप्त कर लिए है। अब जो भी सीटें सपा को छठवें व सातवें चरण में मिलेगी वह सरप्लस होंगी। कहा कि सपा को पूरे प्रदेश में बहुत ज्यादा समर्थन मिला है, लिहाजा बड़ी उम्मीद की पूरी संभावनाएं है और सपा 300 पार रहेगी।

इस दौरान मुगलसराय में उन्होंने चंद्रशेखर यादव सहित तमाम सपा नेताओं में जोश भरा। साथ ही पूर्व सांसद रामकिशुन के मार्गदर्शन व अगुवाई में चुनाव लड़ने और जीत सुनिश्चित करने का मंत्र दिया। कहा कि अनुभवी नेताओं के अनुभव का सपा संगठन पूरा लाभ ले और चुनाव को मजबूती प्रदान करे। इसके बाद उन्होंने धानापुर में सपा के मनोज सिंह डब्लू समेत तमाम दिग्गज सपाइयों के चुनाव लड़ने की दृढ़ता व कड़े संघर्ष को सराहा। साथ ही इस किलेबंदी को मतदान तक बनाए रखने का आह्वान किया। कहा कि सूबे में सपा की सरकार बनने जा रही है और इसमें कोई संदेह नहीं है। सपा सरकार बनने के बाद धानापुर को तहसील का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे बिना किसी दबाव में डर-भय से मुक्त होकर मतदान करें। कहा कि पहले भी समाजवादी साथियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आज भी लड़ रहे हैं। भाजपा के बाद कोई मुद्दा नहीं बचा है यही वजह है कि वह यूपी के चुनावों में बदलने चरण के साथ अपने मुद्दों को बदलकर जनता को भ्रमिक व बरगलाने का काम कर रही है, जो उनकी हताशा को दर्शाता है। बताया कि अबकी बार सरकार के प्रति जनता में गहरी नाराजगी है जो यूपी के चुनाव में दिखाई दे रहा है। कहा कि सपा अपने वादों व इरादों को लेकर पूरी तरह से तटस्थ है और सत्ता वापसी के बाद उसे पूरा करने की प्रतिबद्धता भी दिखाएगी। इस अवसर पर सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका, सत्य नरायन राजभर, नफीस अहमद, परवेज अहमद जोखू, अतीफ खान, रामजन्म यादव, सुदामा यादव, महेश जायसवाल, मुसाफिर चौहान, सुधाकर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
