भतीजा गांव में होली मिलन व सम्मान समारोह आयोजित
Young Writer, सैयदराजा। क्षेत्र के भतीजा में शनिवार को होली मिलन एवं सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुशील सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। सैयदराजा विधायक ने लोगों के प्रेम-स्नेह व अभिवादन को स्वीकार किया। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए किए गए वादों को दोहराते हुए उसे पूरा करने की अपनी दृढ़ता व प्रतिबद्धता को जाहिर किया।
इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सैयदराजा विधानसभा आने वाले दिनों में एक विकसित व मॉडल विधानसभा के रूप में अपनी पहचान यूपी व पूरे देश में स्थापित करेगा। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जन आंकाक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से तैयार है। विकास का खाका खींचा जा चुका है। जिसमें किसानों, नौजवानों व स्थानीय लोगों की सुविधा, सेवा व सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया है। कहा कि भाजपा जनकल्याण को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। जिन लोगों के कच्चे आवास है उनके आवास को पक्का करने की जिम्मेदारी अब भाजपा सरकार की है। इसके अलावा स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा। जिन इलाकों में सड़कें खराब हैं उसे दुरूस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। इसके अलावा दिव्यांगों, वृद्धजनों व निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ दिलाकर उन्हें सम्मान देने का काम होगा। कहा कि सैयदराजा की जनता ने जिस विश्वास व उम्मीद से उन्हें चुना है आगामी पांच साल में जनता के चयन को सही साबित करने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। मेरा प्रयास है कि आमजन को किए हुए एक-एक वादों को जल्द से जल्द मूर्तरूप प्रदान किया जा सके। इस दौरान लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सैयदराजा विधायक का अभिनंदन एवं सम्मान किया। इस अवसर पर रणधी सिंह, रामअनन्त पांडेय, रमेश सिंह, शिवानन्द पांडेय, धनंजय सिंह, पवन सिंह, आरपी सिंह, बजरंगी सिंह, गुड्डू सिंह, राकेश सिंह, विरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, राजू पांडेय, दिनेश पांडेय, दीनानाथ सिंह, सरोज सिंह, रामविलास सिंह आदि उपस्थित रहे।