व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का किया द्वितीय मिलान
Young Writer, चंदौली। व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार ने बुधवार को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर को देखा। इस दौरान उन्होंने एक-एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव पर हुए खर्च का ब्यौरा देखा और चार मार्च को तृतीय लेखा मिलान के लिए तलब किया। विधानसभा चुनाव में खर्च करने के मामले में सकलडीहा से भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनि तिवारी अव्वल हैं, जिन्होंने अब तक अपने चुनाव पर 1442660 रुपये खर्च किया है, वहीं सबसे कम खर्च करने वाले उम्मीदवार में सैयदराजा से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह डब्लू हैं, जिन्होंने अब तक 279863 रुपये अपने चुनाव पर खर्च किया।
व्यय प्रेक्षक द्वारा किए गए लेखा मिलान के आंकड़ों के मुताबिक मुगलसराध विधानसभा-380 से सपा उम्मीदवार चन्द्रषेखर यादव ने 10,07,980, भाजपा प्रत्याशी रमेश जयसवाल ने 7,35,064, बसपा के इरशाद अहमद 333950 रुपये खर्च किए हैं। वहीं सकलडीहा विधानसभा-381 की बात करें तो भाजपा के सूर्यमुनि तिवारी 1442660, सपा के प्रभुनारायण सिंह यादव ने 615341 तथा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने 432430 रुपये खर्च किया है। सैयदराजा विधानसभा-382 की बात करें तो भाजपा के सुशील सिंह ने 988255 रुपये, सपा के मनोज सिंह डब्लू ने 279863 रुपये खर्च किया है। चकिया विधानसभा-383 से सपा उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार ने 759217, भाजपा प्रत्याशी कैलाश ने 392406 तथा बसपा उम्मीदवार विकास आजाद ने 346778 ने रुपये खर्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने लेखा मिलान के दौरान अनुपस्थित प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता के खिलाफ नोटिस हेतु सहायक व्यय प्रेक्षक माध्यम विधानसभा रिटर्निंग आफिसर को निर्देश भी जारी किया गया।