सपा के राष्ट्रीय सचिव ने इस्लामपुर में फुटबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
Young Writer, चंदौली। इस्लामपुर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित स्वर्गीय हमीदुल्ला अंसारी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही कबूतर उड़ा कर उसका औपचारिक उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में खेल मैदान का ना होना दुर्भाग्य की बात है। जो सरकार बच्चों के पढ़ने व खेलने का बंदोबस्त ना कर सके उस सरकार को खुद के कामकाज का स्वयं मूल्यांकन करने की जरूरत है। कहा कि जिला चंदौली खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है, लेकिन यहां खेल मैदान के अभाव व संसाधनों की कमी है। यही वजह है कि बच्चे आज ऐसे छोटे स्थान पर खेलने को मजबूर हैं। कहा कि सपा सरकार ने खिलाड़ियों, नौजवानों, किसानों के साथ ही आम लोगों के हितों का ध्यान रखा और सूबे की सत्ता में वापसी के बाद यह सिलसिला फिर से चलेगा।
भरोसा दिया कि सपा सरकार बनते ही चंदौली में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस खेल मैदान का निर्माण होगा। कहा कि भाजपा सरकार नौजवान 17 साल की उम्र में सेना की नौकरी करता है और 21 साल में वह अग्निवीर योजना के नाम पर रिटायर कर दिया जाता है। अग्निवीर स्कीम लाकर युवाओं के भावनाओं के खिलवाड़ कर रही है। सरकार आने के बाद युवाओं को सेना में स्थायी भर्ती के बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को सेना भर्ती में जाने के भर्ती रैली फिर से आयोजित की जाएगी। आह्वान किया बच्चों को पढ़ाएं, लिखाएं और खेल गतिविधियों से जोड़े रखें। क्योंकि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस मौके पर डिग्घी और डीडीयू नगर के बीच मैच हुआ, जिसमें डीडीयू नगर की टीम विजेता रही। दूसरा मैच दिलदारनगर और डीडीयू नगर के बीच हुआ, डीडीयू नगर की टीम जीता। इसके पूर्व आयोजन कमेटी के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर सीओ आशुतोष, अजीत कुमार सोनी, गुड्डू सिंह, वकार जाहिद सभासद, आबिद अली, शहर अफरोज, अबू शहमा, जिसान, फैज, इरशाद आदि उपस्थित रहे। संचालन तारिक अब्बास ने किया।