चंदौली। समग्र उत्थान पार्टी के मुगलसराय प्रत्याशी अजीत सिंह ने सोमवार को चंदौली जिला मुख्यालय पर जनसम्पर्क किया। इस दौरान सदर कचहरी में अधिवक्ता साथियों के बीच अपने चुनाव लड़ने के रीजन व विजन को रखा। साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए पढ़े-लिखे उम्मीदवार को जनप्रतिनिधि चुनने का आह्वान किया।
इस दौरान उन्होंने मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की बात कही। कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांग के अनुरूप विकास कराना प्राथमिकता होगी। साथ ही आम आवाम की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा। कहा कि आज राजनीति में पढ़े-लिखे युवाओं की कमी दिखाई दे रही है। ऐसे में जनता को शिक्षित युवाओं को अपना वोट देकर युवाओं को राजनीति से जुड़ने के लिए प्रेरित करनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने डाकघर के पास लोगों से मिलकर अपनी बातों को उनके समक्ष रखा। साथ ही अपने पक्ष में वोट करने का आह्वान किया।

कहा कि मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों तक बेहतर सड़कें बनाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्राथमिकता होगी। साथ ही उच्च शिक्षा में बड़े सुधार का प्रयास किया जाएगा, ताकि युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे जनपद नहीं जाना पड़े। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क जैसी बुनियादी मुद्दों को लेकर मुगलसराय विधानसभा का चुनाव लड़ रहा हूं ताकि आमजन को सुविधाएं दी जा सके। जनपद कृषि प्रधान है और यहां किसानों को बहुत सी समस्याएं कृषि कार्य में आती है। सिंचाई से लेकर उपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री में काफी परेशानी आती है। सत्ता-शासन व प्रशासन का असहयोग इसके लिए जिम्मेदार है।