Young Writer, चंदौली। जिला चंदौली मुख्यालय पर बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान यूथ कांग्रेसियों ने चाय बनाकर अपना विरोध दर्ज किया। कहा कि प्रधानमंत्री प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। इतना ही नहीं सरकार की गलत नीतियों से सरकारी व पब्लिक सेक्टर में रोजगार के अवसर घटे हैं।
इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि सरकार विभिन्न नौकरी के लिए आयोजित परीक्षाओं में पेपर लीक और अन्य तरह की गड़बड़ियों की वजह से सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार उनका समाधान कर परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने की बजाय उन पर लाठियां चलवा रही है। दिल्ली व बिहार की हालिया घटना इसका उदाहरण है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस में मनाने का निर्णय लिया है, ताकि सरकार की वादाखिलाफी को लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी शशिनाथ उपाध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा, संदीप दुबे, शबीर, आशुतोष, प्रकाश, विकास, नरेंद्र तिवारी, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, संदीप मोदनवाल, महेंद्र, ज्ञान प्रकाश, विवेक आदि मौजूद रहे।