Young Writer, Chandauli: चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान किसानों के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया। उन्होंने चंदौली जनपद की लगभग 1000 एकड़ गेहूं की फसल जो जल गई थी उस मुद्दे को उठाया और प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने उन प्रभावित किसानों को भी मुआवजा देने की बात कही जो भूमिहीन खेतिहर मजदूर है और बंटाई पर कृषि कार्य करते है। सांसद बीरेंद्र सिंह द्वारा संसद भवन में किए गए इन प्रश्नों के उत्तर में कृषि मंत्री कोई सीधा जवाब न देकर उससे कन्नी काटते नजर आए। विदित हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के सुरक्षा की गारंटी है जिसपर भारत सरकार बहुत गंभीर नजर नहीं आई। भूमिहीन कृषि मजदूर के सवाल पर भी कोई स्पष्ट एवं सीधा जवाबकृषि मंत्री ने द्वारा नहीं दिया गया, जिस पर सांसद चंदौली ने दुख व्यक्त किया। कहा कि किसानों का हित सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए, क्योंकि सरकार अक्सर अपने किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है।