31.2 C
Chandauli
Wednesday, August 20, 2025

Buy now

Congress ने किसानों के हक में बिजली कटौती व खाद की किल्लत का उठाया मुद्दा

- Advertisement -

बिजली कटौती व खाद की किल्लत ने बढ़ाई किसानों की चिंताः धर्मेन्द्र तिवारी

Young Writer, Congress News

चंदौली। किसानों की इस समस्या को लेकर चिंतित कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ज्ञापन सौंपा। कहा कि जिले में अघोषित बिजली कटौती व खाद की किल्लत की वजह से किसान परेशान हैं। स्थिति यह है कि धान के फसल की रोपाई के समय पर बिजली, नहरों में पानी और खाद नही मिल पा रहा है। मांग किया कि समय रहते किसानों की समस्याओं का हल नही निकला तो कांग्रेसी जिले में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Congress जिलाध्यक्ष Dharmendra Tiwari ने आरोप लगाया कि लोकसभा में भाजपास रकार हार का बदला लेने व किसानों को सबक सिखाने के नाम पर किसानों को परेशान व प्रताड़ित कर रही है, जो निंदनीय है। जिलाध्यक्ष कांग्रेस धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिले का किसान बिजली के कटौती की मार झेल रहा है। यहां खेत पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण सूख रहे हैं। ऊपर से खाद की किल्लत ने किसानों की नींद हराम कर रखी है। कहा कि जिले की नहरें सिल्ट और जंगली घास-फूस तथा जलकुंभी पटी पड़ी है। नहरों की सफाई नही होने से पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। नहरों की सफाई की जाय, समय पर पम्प कैनाल चलाए जाय और बिजली की उपलब्धता कम से कम 18 घंटे सुनिश्चित की जाए।

वहीं मुख्यालय पर जुटे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों बिजली विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए। कहा कि बिजली की मनमानी कटौती, बिना रोस्टर के बिजली सप्लाई, लो बोल्टेज की समस्या व ट्रांसफार्मर जलने से कई गांव हफ़्तों तक अँधेरे में डूबे रहे है। जिससे छोटे कल-कारखाने, उद्योग का उत्पादन प्रभावित हो रहा है वही दूसरी ओर गर्मी व उमस लोग परेशान हैं। इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, रजनीकांत पांडेय, राजेंद्र गौतम, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह, संगीता सिंह, सत्येंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights