Young Writer, चंदौली। संविधान निर्माता व समानता के पक्षधर रहे बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती सोमवार को जनपद में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीण इलाकों व शहरी इलाकों में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर शीश नवाया और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षित और संगठित होकर आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर विभिन्न इलाकों से जुलूस, रैली व झांकी भी निकाली गयी।

इसी कड़ी में क्षेत्र के बिछियां कला स्थित अंबेडकर स्थल पर सुबह ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी। सपा नेता दिलीप पासवान की अगुवाई में दलित बस्ती व गांव के लोगों ने साफ-सफाई करने के साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, नारेबाजी की और उसके समक्ष शीश नवाया। इसके बाद आयोजित गोष्ठी में दिलीप पासवान ने कहा कि डा. अंबेडकर हम सभी के आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं। आज के युवाओं के उनके जीवन एवं संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने उस दौर में उच्च शिक्षा हासिल की, जब दलितों को अछूत माना जाता था और उन्हें शिक्षा हासिल करने पर पूर्ण पाबंदी थी। बावजूद इसके उन्होंने अपनी दृढ़ता व काबिलियत से कई बड़ी डिग्रियां हासिल की और देश की आजादी के बाद संविधान का निर्माण कर दलितों, पिछड़ों व कमजोर वर्ग को हक और अधिकार दिलाने का काम किया।
आह्वान किया युवा पढ़ाई पर ध्यान दें और संगठित हों। जैसा कि डा.अंबेडकर हम सभी को संदेश दे गए हैं। इस मौके पर गौतम भारती, राकेश यादव, अरुण पासवान ,अशोक भारती, सिरजू भारती, अजय भारती, चंद्रशेखर गौतम, विशाल गौतम ,राजन गौतम, समारोह राम, जितेंद्र कुमार ,संदेश भारती, धीरेंद्र भारती ,मुंशी राम, धीरज पासवान, नीरज पासवान, ओम प्रकाश पासवान, आदि मौजूद रहे।