किसानों को मुआवजा व निजी नलकूपों का बिजली बिल माफ करने की मांग
Young Writer, चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसानों की समस्या को लेकर गंभीर है। जनपद में सूखे की स्थिति को देखते हुए उन्होंने किसानों के निजी नलकूप का बिजली बिल माफ करने व सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को प्रति बीघा 10 हजार रुपये मुआयजा दिए जाने की मांग को लेकर मनोज सिंह डब्लू 25 अगस्त को सैयदराजा विधानसभा के असना गांव से किसान व किसानी बचाओ पदयात्रा निकालेंगे। उक्त पदयात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर कंदवा में सम्पन्न होगी।
इस बाबत मंगलवार को मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर मनोज कुमार सिंह डब्लू ने बताया कि सैयदराजा समेत पूरे प्रदेश के किसान प्राकृतिक प्रकोप के कारण धान की फसल को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। सैयदराजा विधानसभा की बात करें तो यहां नहरें सूखी पड़ी हैं। पम्प कैनाल व राजकीय नलकूपों के संचालन में शिथिलता व लापरवाही बरती जा रही है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। समय से समुचित सिंचाई नहीं होने के कारण खेतों में दरारें आ गयी है। फसलें पीली पढ़ रही है। कुछ किसानों की फसल सूखकर बर्बाद हो चुकी है, वहीं अधिकांश किसानों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर है। ऐसे में किसानों को मदद व मुआवजे की जरूरत है। लेकिन दुर्भाग्य है कि किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार व उसके जनप्रतिनिधि किसानों का हाल तक जानने की प्रयास नहीं कर रहे हैं। जिससे किसान बेहद आहत है। जनप्रतिनिधि होने के नाते विषम परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा मेरा दायित्व है। बताया 25 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से असना गांव से पदयात्रा शुरू होगी। कहा कि किसानों की बात को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा जाएगा।