बनौली में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीएम जन पंचायत आयोजित
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को ग्राम सभा बनौली में पीडीए जन पंचायत चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे सविंधान बचाने और बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान सुजीत कनौजिया ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए के लोग एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। पीडीए देख रहा है कि उनका वोट छीना जा रहा है। उन्हें अपमानित किया जा रहा है।

इस दौरान जितेंद्र यादव जीतू ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को छीन रही है। भाजपा सरकार में पीडीए के लोगों को सीओ, एसओ की तैनाती नहीं मिल रही है। चुनाव में उन्हें हटा दिया जाता है, पीडीए भाजपा को समझ चुका है। 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार से बाहर होगी। समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी जीउत बंधन विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान विरोधी काम कर रही है। लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है। सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा साजिश और षड्यंत्र करती है। भाजपा लोगों से उनका हक, अधिकार और जो कुछ है उसे छीनने की योजना बनाती रहती है।


दिलीप पासवान ने कहा कि भाजपा के लोग बहुत मनमानी कर रहे है। इसीलिए पूरी व्यवस्था खराब हो गयी है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ी है। सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं बेपटरी हो गयी है, जिससे लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष श्यामलाल पांडेय, चंद्रशेखर यादव, सुदामा यादव, लखेंद्र बियार, चंद्रभानु, गुलशेर सिद्दीकी, लव बियार, सतेंद्र प्रजापति, शमशुद्दीन,दशरथ पासवान, जसवंत,सुभाष बिंद,सोनू भारती, पवन भारती, राजेंद्र चौहान, सतीश विश्वकर्मा, गनेश,सतीश बियार अजित आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता केशनाथ पासवान ने किया।