Young Writer, चंदौली। सदर ब्लाक के चंदौली के ग्राम सभा उरगांव के पासवान बस्ती में सपा नेता दिलीप पासवान की ओर से पीडीए पंचायत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बस्ती के लोगों के बीच समाजवादी पार्टी के नीतियों को रखा। साथ संविधान व आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार की सच्चाई को भी पटल पर रखने का काम किया। कहा कि ऐसे राजनीतिक दल से दलितों, पिछड़ों को सतर्क व सजग रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व गरीब वर्ग का हक और अधिकार छीन रही है। दलितों का उत्पीड़न व दमन की घटनाएं आए दिन हो रही है। दलितों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ी है, जिससे समाज में अराजकता व दहशत का माहौल है। देश में जाति व धर्म पूछकर अपराध किए जा रहे हैं। ऐसे अपराध को कारित करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। सरकार भारतीय समाज को जातियों में बांटकर राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है।
कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान सभी वर्ग परेशान हैं। कहा कि भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए हुए अधिकारों का हनन कर रही है। इन तमाम विसंगतियों को पासवान समाज के बीच रखने के साथ ही दिलीप पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव-2027 में समाजवादी पार्टी को बहुमत प्रदान कर सरकार बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महेश पासवान, विजय पासवान, श्री पासवान, महेंद्र पासवान, रणजीत पासवान, विजेंद्र पासवान, कमलेश्वर पासवन, विनय पासवान, गणेश पासवान, दिनेश पासवान, मनीष पासवान, मूसे आदि उपस्थित रहे।