Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी अपने कुटुम्ब के सदस्यों को फिर जोड़ रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश में व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की यह तैयारी जनहित के मुद्दों पर आगामी रणनीति को सफल बनाना है ताकि जनता को उनकी बुनियादी जरूरत पूरा करने में सहयोग हो। समाजवादी पार्टी सूबे में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका व दायित्व का निर्वहन कर रही है ताकि सरकार को उनके दायित्वों का समय-समय पर बोध कराया जाए और जन विरोधी नीतियों की सड़क से लेकर सदन तक प्रतिकार जारी रहे। उक्त बातें रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने सोमवार को सैयदराजा विधानसभा में आयोजित होने वाले सदस्यता भर्ती अभियान की पूर्व संध्या पर कही। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों, नौजवानों व आम आदमी की जरूरतों को प्राथमिकता दी। किसानों को संसाधन व खेती-किसानी के लिए बेहतर माहौल व संसाधन उपलब्ध कराना हो या फिर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन समाजवादी पार्टी की सरकार में इन पर पूरी गंभीरता के साथ कार्य हुआ। आम आदमी की जरूरतें पूरी हों और वह सम्मानजनक जीवनयापन कर सके। आज महंगाई अपने चरम पर है। सरकार की नीतियों के कारण गरीब आदमी की पहुंच से दवाई, पढ़ाई व भोजन दूर होता जा रहा है। पूरा प्रदेश व देश भीषण बेरोजगारी व गरीबी की चपेट में आ चुका है। बावजूद इसके सरकार इन मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है। कहा कि समाजवादी पार्टी अपने संघर्ष व कड़े प्रतिकार के लिए जानी जाती है। वर्तमान हालात में आम आदमी की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए सपा का एक-एक कार्यकर्ता आमजन की आवाज को सदन तक पहुंचाने का काम करेगा। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी को विस्तार देने व उसे सशक्त बनाने के लिए सदस्यता अभियान को गति दी जा रही है। इस अभियान को सैयदराजा में सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री नारद राय का सोमवार को आगमन हो रहा है, जिनकी अगुवाई में सैयदराजा विधानसभा के बूथ संख्या-1 से सदस्यता भर्ती अभियान का आगाज किया जाएगा। इसके बाद समाजवादी पार्टी के सिपाही गांव-गांव, मोहल्ले और एक-एक घर की दहलीज पर दस्तक देंगे। लोगों से मिलेंगे उनका दुख-दर्द बांटेंगे और समाजवादी विचारधारा को उन तक पहुंचाने का पूरी तन्यमता से होगा। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।