32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

अध्यक्ष और महामंत्री पद सहित 21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में गुरूवार को छात्र संघ चुनाव के लिये गहमागहमी के बीच छात्रों ने विभिन्न पद के लिये नामांकन किया। इस दौरान छात्र संघ उम्मीदवार नामांकन करने के बाद अपने पक्ष में मतदान के लिये कस्बा में भ्रमण किया। नामांकन के दौरान कॉलेज परिसर के बाहर भारी संख्या में छात्र और पुलिस फोर्स डटी रही।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शमीम राईन सहायक चुनाव अधिकारी डा. इन्द्रजीत सिंह यज्ञनाथ पांडेय, जितेन्द्र यादव और श्यामलाल यादव की देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू कराया। अध्यक्ष पद पर आलोक चौरसिया, ऋषिकेश कुमार, कुलदीप कुमार यादव, रूपेश सिंह, शिवम चौबे, सौरभ यादव ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष के लिये अजय कुमार गुप्ता, कृष्णकांत रस्तोगी, प्रदीप यादव और शिवा ने नामांकन किया। वही महामंत्री के लिये धीरज कुमार, राहुल कुमार, राहुल गुप्ता, ज्ञानप्रकाश मौर्या और पुस्तकालय मंत्री के लिये आलोक कुमार ओमप्रकाश, गणेश गुप्ता ने नामांकन किया। अंत में कला संकाय के लिये प्रीति, श्वेत कुमार प्रियदर्शी, शुभम जायसवाल ने नामांकन किया। शिक्षा संकाय पर सिंगल उम्मीदवार विश्वजीत कुमार ने नामांकन किया है। नामांकन से पूर्व उम्मीदवारों के फीस रसीद, प्रवेश पत्र और नियमित छात्र होने का प्रमाण पत्र प्राचार्य डा. प्रदीप पांडेय व प्राक्टोरियल बोर्ड डा.एमपी सिंह व डा.इन्द्रदेव सिंह, दयानिधि सिंह से लेना पड़ा। नामांकन के दौरान सीओ अनिरूद्ध सिंह कोतवाल विनोद मिश्रा,एसओ धीना अजीत प्रताप सिंह, एसओ धानापुर सतेन्द्र विक्रम सिंह, कविन्द्र नारायण, अखिलेश पांडेय, लखन, धर्मेन्द्र यादव, बृजेश यादव, अतुल पांडेय, अरूण पाठक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights