34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

चंदौली के विकास पर 45.54 करोड़ खर्च करेगा जिला पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष बोले, जल्द पूरी होंगी लंबित योजनाएं

- Advertisement -



चंदौली। जिला पंचायत की बैठक शुक्रवार को गहमागहमी के बीच हुई। इस दौरान जिले के 35 सेक्टर से आए जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के सड़क, नाली, खड़ंजा, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को उठाया। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर बरती जा रही लापरवाही के कारण आमजन को हो रही परेशानी को भी बैठक के पटल पर रखा और इसके निराकरण का आवश्यकता पर बल दिया। सदन में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 2022-23 के पुनरीक्षित बजट के रूप में 53.27 करोड़ की आय व 37.99 करोड़ की व्यय के साथ ही 2023-24 अनुमानित बजट के तौर पर 48.81 करोड़ की आय और 45.54 करोड़ की धनराशि स्वीकृत एवं अनुमोदित की गई। वहीं 25 करोड़ की लेबर बजट प्रस्तावित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि जो भी कार्य योजना लंबित है उसे शासन से बजट पास कराकर पूर्ण कराया जाएगा। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को गति देना जिला पंचायत का मुख्य उद्देश्य है। सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क, बिजली, नहरों में पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को बेहतर बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि शासन से जो भी कार्य योजना पारित होगा। उसे पूरे क्षेत्र में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के नेतृत्व में जिले का विकास तेजी से हो रहा है। जनपद में स्थापित प्रसिद्ध मंदिरों व धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है। इससे सभी धर्मों के लोगों को लाभ मिल रहा है। कहा कि प्रदेश में मनरेगा का कार्य जनपद में ही कराया जा रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। इस मौके पर अभियंता पुष्कर कुमार, कार्य अधिकारी डा.सुमामा हुसैन, प्रशासनिक अधिकारी आनंद सिंह, सीएमओ डा.वाईके राय, पीडी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, बबिता यादव, अंजनी सिंह, संजय पांडेय, दिलीप सोनकर, तेज नारायण यादव, मुलायम यादव, शायरा बानो, महेंद्र मिश्रा, रविंद्र यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights