Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सूबे के पूर्व कद्दार मंत्री शिवपाल यादव का जन्मदिन जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के साथ ही उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए शिवपाल यादव के दीर्घायु होने की मंगल कामना की गई।
इस दौरान सपा नेता कृष्णा यादव काजू ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन को यादगार व खास बनाने के लिए चंदौली स्थित प्राचीन मां काली माता मंदिर प्रांगण हवन-पूजन से किया। चेयरमैन चंदौली सुनील यादव गुड्डू व सपा नेता दिलीप पासवान के साथ यज्ञ अनुष्ठा आयोजित कर हवन-पूजन किया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव ने हमेशा सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया। तमाम अतिपिछड़े व दलित वर्ग के लोगों को राजनीतिक में आगे लेकर आए और विभिन्न जातियों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देकर उनकी सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों में व्यापक बदलाव लाने का काम किया।

उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया। आज हम सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर समाजवादी विचारधारा को आमजन तक ले जाने का संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने शिवपाल यादव को अपना राजनीतिक गुरु व मार्गदर्शक बताया। कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से ही आज विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़कर समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं।
सपा नेता दिलीप पासवान ने कहा कि शिवपाल यादव ने दलितों, शोषितों व अल्पसंख्यक वर्ग के हितों का ख्याल रखा और आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों को लेकर सदैव मुखर रहे। उन्होंने आम आदमी की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का काम किया।
“शिवपाल यादव ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ मिलकर जिस समाजवादी विचारधारा को सींचा है, उसे आमजन तक पहुँचाना ही हमारा संकल्प है।” — कृष्णा यादव ‘काजू’

