Young Writer, चंदौली। प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद सोमवार को जनपद दौरे पर थे। मत्स्य मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के सुशासन की जीत हुई है। जनता ने भाजपा का साथ भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त प्रदेश के नाम पर दिया है। विपक्षी पार्टियों को हार का सामना करना पड़ा है। आने वाले दिनों में जनता के हित में और बेहतर कार्य कराए जाएंगे। वह सोमवार को स्थानीय पीडब्लूडी के डाक बंगले में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के साथ भाजपा की सरकार मिलकर कार्य कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। निकाय चुनाव में हमारा शानदार प्रदर्शन रहा है। जहां कमियां रह गई हैं उसको मंथन कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि निषाद समाज को मजबूत करने के लिए हम अपने बच्चों का कौशल विकास करेंगे, ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा सके। हमारा मकसद सुशासन, विकास व सुरक्षा है। कहा कि रामचरित मानस में लिखा है कि जिसकी जैसी भावना होती है उसकी वैसी सोच हो जाती है। समाजवाद की स्थापना अखाड़े के पहलवानों के लिए हुई थी, न कि भाड़े के पहलवानों के लिए। विपक्ष का काम मर्यादित तरीके से जनता की आवाज बुलंद करना है। गोरखपुर में निकाय चुनाव पर कहा कि काजल निषाद नहीं हैं। निषाद वह होता है जो निषाद जाति में जन्म ले, वह तो एक्टर हैं। कहा कि निषाद समाज के विकास के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है।