शहाबगंज। पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने रविवार को भोड़सर, करनौल व बड़गांवा गांव में ग्रामपंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा सीवर,सीसी व बाउंड्री वाल,टीन सेड के कार्यों का लोकार्पण का कार्य किया। वहीं गांव में चल रहे कार्यों को शीघ्र पुरा कर लेने की अपील किया। राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त व मनरेगा द्वारा बड़े पैमाने पर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा विकास का कार्य कराया जा रहा है।



इस दौरान छत्रबली सिंह ने कहां कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए बिना भेदभाव के धन मुहैया कराई जा रही है। जिनसे जनहित के कार्यों को कराकर गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का कार्य किया जा सकें। डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है सबका साथ और सबका विकास हो। उन्होंने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य कराने की अपील किया।इस दौरान श्याम जी सिंह,रतीश कुमार,जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, ग्राम प्रधान सोनी मौर्य, प्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू,प्रधान सरीता देवी,मुनिराज यादव, सत्येन्द्र सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, धर्मेन्द्र मौर्य, रत्नेश यादव,महताब, हारुन, राजेश,शेरु सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।