Young Writer, धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, इनको शिक्षित करके ही समृद्ध राष्ट्र की कल्पना को साकार किया जा सकता है। बदलते वैश्विक परिदृश्य में तमाम नयी ज़रूरतों के साथ तकनीकी दक्षता भी अनिवार्य अंग होती जा रही है एवं कोविड-19 के दौर में शिक्षा व्यवस्था के समक्ष आयी अभूतपूर्व चुनौती ने ऑनलाइन शिक्षा की महत्ता और अनिवार्यता पर समस्त विश्व का ध्यान आकर्षित किया। इसी क्रम में प्रदेश की कल्याणकारी सरकार ने विद्यार्थी वर्ग में मौजूद डिजिटल गैप को भरने के लिए सरकार विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट मुहैया करा रही है। वह शहीद हीरा सिंह महाविद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है साथ ही युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए इस तरह की महत्वपूर्ण योजनाए वर्तमान की अनिवार्यता है सरकार इस दिशा आगे भी प्रतिबद्ध रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से हुई और महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राम नरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। डा. डीबी सिंह ने समस्त अतिथियों का स्वागत अपने स्वागत भाषण के माध्यम से किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम नरेश शर्मा और नोडल अधिकारी डा. संदीप कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में बीए व बीएससी-3 वर्ष के कुल 185 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए, जिसे पाकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर समस्त महविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। संचालन डा.नौशाद अहमद और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुभाष राम ने किया।