दो मार्च को चंदौली के सपाइयों को देंगे जीत का मंत्र
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 4 मार्च को जनपद दौरे पर होंगे। इस दौरान चंदौली पालीटेक्निक कालेज के मैदान पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों में दंभ भरने के साथ ही उन्हें जीत का मूल मंत्र प्रदान करेंगे। साथ ही चंदौली की जनता के बीच समाजवादी पार्टी के विजन व वोट देने के रीजन को भी मंच से रखेंगे। इसके मद्देनजर सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनरायनर राजभर की अगुवाई में सपाइयों के दल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान चंदौली जनपद के सकलडीहा उम्मीदवार प्रभुनारायण सिंह यादव व मुगलसराय उम्मीदवार चंद्रशेखर यादव भी पालीटेक्निक ग्राउंड पर मौजूद रहे। सपा नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री के जनसभा के दौरान भीड़ नियंत्रण व उनकी सुरक्षा के बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने चुनावी सभा की सफलता के साथ ही सभा में भीड़ नियंत्रण के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की और उनके जिम्मेदारियों का वितरण किया, ताकि सभा में जनपद के अलग-अलग हिस्से से आने वाले आमजन की सुविधा व उनकी सहूलियत का ध्यान रखा जाए। भीड़ के सभास्थल तक आने और उनके वहां से जाने के रास्तों, वाहनों की पार्किंग व यातायात संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा-परिचर्चा की। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हेलीकाप्टर उतरने के स्थान पर हेलीपैड निर्माण सहित मंच व दीर्घा निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श किया।