25.2 C
Chandauli
Saturday, October 18, 2025

Buy now

पत्रकार राकेश चंद्र यादव के परिजनों की मदद के लिए सपा नेता ने Ex-CM Akhilesh Yadav को लिखी चिट्ठी

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रतन सिंह यादव ने पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन के बाद परिवार की मदद के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने डाक के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर राकेश चंद्र यादव के योगदान पर प्रकाश डाला और परिवार को पार्टी की ओर से आर्थिक मदद किए जाने की आवश्यकता जताई।

उन्होंने रतन सिंह यादव ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत के जसौली गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार स्व. राकेश चन्द्र यादव का विगत 14 अक्टूबर को बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया है जो अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। वह अपने पीछे वयोवृद्ध पिता, विधवा पत्नी के अलावा पांच बेसहारा बेटियां व एक बालक को छोड़ गए। उनके निधन के उपरांत परिवार में आय का कोई स्रोत नहीं रह गया है। बताया कि स्वर्गीय राकेश चन्द्र यादव ने दो दशक से अधिक का समय जनपद-चंदौली में पत्रकारिता जगत को देने का काम किया। इस दौरान उन्होंने समाज में समता, समानता व समाजवादी विचाराधारा को आगे बढ़ाने में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया है और कई सकारात्मक परिवर्तन के भी साक्षी रहे। आज उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग मर्माहत हैं, बल्कि समाजवादी विचारधारा के पोषक लोगों में गहरा शोक है। ऐसे में उनके निधन के उपरांत असहाय पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग व संबल प्रदान की जरूरत है। कहा कि इस विषम परिस्थिति में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार की हरसंभव आर्थिक मदद किया जाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इसके अलावा उन्होंने सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल‚ प्रवक्ता मनोज काका एवं जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर को भी चिट्ठी डाक के जरिए भेजकर पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के परिवार को मदद पहुंचाने की आवश्यकता जताई है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights