डीडीयू नगर। सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल में समर कैंप का भव्य शुभारंभ माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पूर्वांचल के बच्चों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना कारण सर्व विदित है यह विद्यालय दिवसीय से बच्चों के सपनों को पंख देता है। उनमें मानसिक,शारीरिक और सामाजिक क्षमता को विकसित करते हुए परिपूर्ण करता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु हमेशा ही तत्पर रहता है। इस प्रशिक्षण स्थल पर सभी विद्यालय के बच्चे आमंत्रित हैं। इस कैंप में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आकर्षण के कई केंद्र है जिसमे मुख्य है एडवेंचर केप जिसमें बच्चों की प्रतीकार पंक्ति लगातार अपनी बारी का इंतजार करती हुई दिख रही थी।बच्चों के इस उत्साह के सम्मुख मानो स्वयं भगवान भास्कर भी अपने तेज को मक्ष्मि कर घुटने टेकने को तैयार हो गए है। एडवेंचर कैंप में बच्चे कहीं टायर क्रॉसिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं तो कही टनल क्रॉसिंग का सभी बच्चे स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने में जुटे हैं। जिससे बच्चे विपरीत परिस्थितियों में भी सरलता से स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा कर सके। समर के बच्चों के लिए नॉन फायर कुकिंग एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों को सुरक्षित ढंग से खारित तैयार किये जाने वाले भोज्य पदार्थों की जानकारी दी जा रही है। इस हुनर को सीख कर बच्चे स्वतरू किसी भी परिस्थियों में कुछ न कुछ बनाकर अपनी क्षुधा शांत कर सकते हैं। अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बाजी, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।