27.2 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

नगर निकाय चुनावः वोटरों को मनाने व रिझाने का पूरी रात चला दौर

- Advertisement -

अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव अब अपने अवसान की ओर है। मतदान तिथि की पूर्व संध्या पर बुधवार को चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों ने वोटरों को रिझाने व मनाने के लिए अपना सर्वस्व झोंक दिया। स्थिति यह रही कि कोई अपने निजी संबंधों की दुहाई देता नजर आया तो किसी ने पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों का सहारा लिया। वहीं सत्ताधारी दल के प्रत्याशी सरकार के कामकाज पर वोट मांगते दिखे। चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी एकल प्रचारक व प्रत्याशी स्वयं अकेला नगर क्षेत्र में भ्रमणशील नजर आया।
इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के नियमों के पालन की कड़ी में पुलिस भी भ्रमणशील रही। मुख्य गलियां व रास्तों पर जहां शाम होते ही सन्नाटा पसर गया, वहीं वार्ड व मोहल्ले की गलियां पूरी रात गुल्जार रही। इस दौरान जगह-जगह चुनावी दावत, दारू-मुर्गा का दौर भी चला। हालांकि पुलिस निरंतर भ्रमणशील रही, ताकि किसी भी मतदाता को डराकर व प्रलोभन देने जैसी शिकायतें न आएं। चंदौली नगर पंचायत की बात करें तो यहां भाजपा से ओमप्रकाश सिंह, बसपा से देवी शरण जायसवाल, आम आदमी पार्टी से रत्ना सिंह चुनावी मैदान में है। इसके अतिरिक्त सुनील यादव गुड्डू समेत विवेक गुप्ता पिंकू, सुदर्शन यादव जैसे दिग्गज भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वार्ड सभासदों की बात करें तो वह भी अपने वार्ड के मतदाताओं को मनाने व उन्हें खुश करने के लिए खुशामत में जुटे रहे। स्थिति यह रही कि पूरा का पूरा नगरीय इलाका चुनाव प्रचार में लगे समर्थकों व प्रत्याशियों की चहल-पहल से पूरी रात गुल्जार रहा। इसके साथ ही प्रत्याशी एक-दूसरे के वोट में सेंधमारी करने के लिए साम, दाम, दण्ड व भेद की नीति भी अपनाते हुए नजर आए। कुछ नगरीय इकाइयों में प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा पैसे बांटने का वीडियो भी वायरल होने की चर्चाएं रहीं। एकल जनसम्पर्क के दौरान कुछ प्रत्याशी वोटरों का जागरूक करने के साथ ही मतदाता पर्ची का वितरण करते हुए भी नजर आए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights