सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के भोजापुर में बनने वाली पुलिस लाइन के लिये बैनामा के साथ अधिग्रहण की प्रकिया तेजी से जारी है। सोमवार को एएसपी विनय कुमार सिंह और सीओ राजेश कुमार राय द्वारा कुल 6 काश्तकारों की भूमि का बैनामा कराया गया। अब तक कुल 72 किसानों के सापेक्ष 62 किसानों की भूमि का बैनामा कराया जा चुका है।
शासन के निर्देश पर भोजापुर में पुलिस लाइन बनने की स्वीकृति मिलते ही काश्तकारों से जमीन बैनामा कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। करीब 32 एकड़ की भूमि पर पुलिस लाइन बनना है। इसके लिये करीब 72 किसानों की भूमि का बैनामा किया जाना है। रजिस्ट्री कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल विमलेश कुमार द्वारा 6 किसानों की भूमि का बैनामा कराया गया। अब तक कुल 62 कास्तकारों की भूमि बनामा कराया गया है। बैनामा होने सेसरकारी अधिवक्ता जगदीश सिंह के सहयोग से पांच कास्तारों की भूमि का बैनामा रजिस्ट्री कार्यालय में विरेन्द्र यादव के देखरेख में किया। जिसमें सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या को गवाह बनाया गया है। इस मौके पर एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय, तहसीलदार विकासधर दूबे कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, लेखपाल पूजा सिंह, निबंधक कार्यालय सहायक विरेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
इनसेट में……..
पुलिस लाइन के समीप आसपास खेत की रेट महंगी
सकलडीहा। भोजापुर में बनने वाली पुलिस लाइन को लेकर आसपास के किसानों की खेत का रेट महंगा हो गया है। बिचौलियों के माध्यम से किसान अपनी खेतों केा उंचे दाम पर बेच रहे है। किसानों की भूमि लेने के लिये प्लाटर और रियल स्टेट के कारोबारी संपर्क में है।