Young Writer, Diwali 2024 News: जनपद चंदौली के छोटे-बड़े सभी बाजार में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार से लेकर नामी गिरामी कंपनियां मिलावट करने बाज नहीं आ रही है। बाजार में ज्यादा रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को सही समान नहीं मिल पा रहा है। एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक खाद्य विभाग की ओर से खोवा, पनीर, दाल, आटा, नमकीन जैसे तमाम समानों के 182 सैंपल लिए गए। जिसमे से 115 सैंपल जांच में फेल हुए है। इतने बड़े पैमाने पर सैंपल का फेल होना बाजार में बिकने वाले समानों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है।
दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के बीच लोग अपने परिवार के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के उन्हें अच्छा खाद्य पदार्थ खिलाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है, वही दूसरी तरफ मुनाफाखोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है। तमाम जांच के बाद भी मुनाफाखोर बड़े मुनाफे के चक्कर में मिलावट का कारोबार धडल्ले से कर रहे है। जिले में कार्यरत खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की ओर से एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक विभिन्न खाद्य सामग्रियों के 182 सैंपल लिए गए। जांच बाद इसमें से 115 सैंपल फेल हो गए है। सभी फेल हुए सैंपल के बाबत मुकदमे की कार्रवाई विभाग की ओर की गई है। इसमें 110 मामले से संबंधित बाद एडीएम कोर्ट में चल रहे है जबकि 05 मामले सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन है।