डा. लच्छन प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट ने बलुआ घाट पर स्नानार्थियों में बांटा चाय
Young Writer, चंदौली। माघ मेला के अवसर पर डा. लच्छन प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर पश्चिम वाहिनी बलुआ घट पर निःशुल्क चाय वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा यादव काजू की ओर से बलुआ गंगा तट पर स्नान के लिए दूरदराज से आए स्नानार्थियों के बीच निःशुल्क चाय का वितरण किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा यादव काजू ने कहा कि माघ मेले जैसे पावन अवसर पर पश्चिमवाहिनी के तट पर लोगों की सेवा का अवसर मिलना अपने आप में सुखद अनुभूति है। हम सभी के समाज से जुड़ कुछ नैतिक दायित्व होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए ऐसे आयोजनों में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए।

कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में भागीदारी रहेगी। प्रयास होगा कि समाज के कमजोर व जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचायी जाए। साथ ही लोगों की सेवा के ऐसे अवसरों पर भी अपना योगदान दिया जाए। कहा कि सही मायने में मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा के समान है। लोगों की मदद करने से असीम सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही लोगों का आशीष व स्नेह भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर विनीत सिंह, नितेश यादव ने भी चाय वितरण कैम्प के संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया।

