Young Writer, चंदौली। भारत स्काउटस एवं गाइड्स की ओर से नई दिल्ली में चार दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में डीडीयू जिला संघ ने लोकनृत्य, पेट्टीयाटिक सांग, फूट प्लाजा वीडियो मेकिंग, सेल्फी मेकिंग में जलवा बिखेरा। वीडियो और सेल्फी मेकिंग में जिला स्काउट एंड गाइड अव्वल रहा।
विदित हो कि राष्ट्रीय युवा परिसर में पलवल नई दिल्ली में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय की ओर से जिला संघ डीडीयू को शामिल होने के लिए नामित किया। इसके बाद पीडीडीयू से 18 सदस्यीय दल ने शिविर में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्काउट गाइड के ग्रुप लीडर कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने लोक प्रदर्शनी, कैंप फायर, पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिला संघ के वरिष्ठ रोवर लीडर विंध्याचल भटटाचार्या एवं गाइड सिमरन कौर को राष्ट्रीय मुख्यालय के स्टाफ टीम में कार्य करने का अवसर मिला। टीम ने लोक त्योहार प्रर्दशन एवं फुट प्लाजा प्रतियोगिता में दूसरे और पेट्टीयाटिक सांग में तीसरे स्थान पर रहे। शिविर में संदीप कुमार, सत्यम कुमार, प्रतीक, शिवांगी जैस, आस्था पांडेय शामिल रहे। इसके पूर्व स्थानीय स्तर पर जिला संगठन आयुक्त संयोगिता, स्काउट सेल प्रभारी श्रीकांत, जिला सचिव श्वेता ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।