30.6 C
Chandauli
Thursday, April 24, 2025

Buy now

सामाजिक समता के लिए Dr. Bhimrao Ambedkar का योगदान अतुलनीयः डॉ. कमल

- Advertisement -

मोहनपुरवा गांव में बाबा साहब की 134 वीं जयंती का हुआ आयोजन
Young Writer, News Chandauli: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक समरसता बनाने के लिए समर्पित कर दिया। दलितों, पिछड़ों, शोषितों, दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए वे जीवन भर संघर्ष करते थे। उक्त बातें पूर्व निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डॉ. कमल कुमार ने मोहनपुरवा गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित जयंती पर वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों की प्रासंगिकता विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही।

उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त जातिगत भावनाओं, छुआछूत, अस्पृश्यता आदि को खत्म करने के लिए पूरे जीवन संघर्ष करते रहे। मुख्य वक्ता सकलडीहा पीजी कॉलेज के राजनीति विभाग के अध्यक्ष डॉ. शमीम राईन ने कहा कि व्यक्ति वहीं महान होता है, जो अपने साथ ही अपनी जाति समुदाय का भी उद्धार करता है। बाबा साहब जिस सामाजिक व्यवस्था से जले थे, उसे बदलने के लिए पूरी जिंदगी संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब के भव्य स्मारक एवं पुस्तकालय के निर्माण की रूपरेखा बनाई गई।

इस दौरान जोखू सिद्दीकी, केशव राजभर, प्रवक्ता अर्जुन यादव, प्रवक्ता अरुण कुमार, प्रवक्ता अरुण कुमार मौर्य, प्रवक्ता अजीत यादव बीएचयू आदि लोगों ने भी बाबा साहब के जीवन कृत्य पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अनिल पासवान, गायत्री देवी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. फूलचंद राम, जिला पंचायत सदस्य गणेश प्रसाद, प्रवक्ता रामहरख चौधरी, श्यामदेई सकलडीहा, समाजसेवी आरबी यादव, सुनील यादव सोनी, उमाशंकर मास्टर, सुरेन्द्र राम शिक्षक, कृष्णा नंद आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता पपौरा प्रधान शमशेर राम, संचालन श्रवण कुशवाहा और धन्यबाद ज्ञापन इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights