आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बांधी क्षमा
Young Writer, चंदौली। नगर स्थित आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इसका शुभारंभ प्रबंधक डा.आजाद बहादुर व प्रधानाचार्य डा.आनंद कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों की कलाओं को देखकर अभिभावकों ने भी अपनी तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान प्रबंधक आजाद बहादुर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर होना बहुत आवश्यक है। इससे बच्चों के मन-मस्तिष्क का विकास होता है और उनके अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आने का मौका मिलता है। विद्यालय के बच्चों ने जिस प्रकार से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया है वह उम्दा और काबिले तारीफ है। उम्मीद है कि आगे भी अपने बेहतर भविष्य के लिए वे निडर और निर्भीक होकर ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले और अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरु जन के साथ जनपद का नाम भी रोशन करें। इसके चलते विद्यालय का भी नाम रोशन होगा। प्रधानाचार्य डा.आनंद कुमार ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा संस्कृत कार्यक्रम के माध्यम से बाहर आती है और वेद निर्भीक और निडर होकर अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। वे बधाई के पात्र हैं, इनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। इस दौरान विनोद गुप्ता, इसरार अहमद, हरिहर विश्वकर्मा, राधेश्याम पाल, मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।