बेटियों की शादी में सहयोग का दिया भरोसा, जनप्रतिनिधियों से भी मांगी मदद
Young Writer, चंदौली। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दिवंगत पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के पैतृक आवास जसौली पहुंचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके बाद परिवार के लोगों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार की हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। अधिवक्ताओं दिवंगत राकेश यादव के पिता को 51 हजार रुपये का चेक प्रदान करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने भाजपा एवं विपक्ष के नेताओं से यह अपील किया कि चंदौली जनपद ने एक अच्छे व्यक्तित्व को खोया है। स्वर्गीय राकेश यादव ने अपनी पत्रकारिता के दौरान खबरों में कभी भी भेदभाव नहीं किया। आज उनके देहांत के बाद सत्ता पक्ष के ज्यादातर बड़े नेता उनके दरवाजे पर नहीं गए ना ही कोई मदद की। कहा कि जब उन्होंने पत्रकारिता का धर्म बिना भेदभाव के निभाया है तो आज जनप्रतिनिधियों को भी बिना भेद के उनके परिवार की हरसंभव मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मीडिया हाउस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।
कहा कि जिस मीडिया संस्थान में राकेश यादव ने लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी और अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनके असामयिक निधन के बाद पीड़ित परिवार को पूछने वाला कोई नहीं है। मीडिया घरानों का यह व्यवहार सोचनीय है। मीडिया हाउस को चाहिए कि वह अपने दिवंगत पत्रकार को आर्थिक मदद प्रदान करे। कहा कि पत्रकार के साथ ही अधिवक्ता परिवारों की सामाजिक सुरक्षा अब हमारा दायित्व है जिसे हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। बताया कि दिवंगत राकेश यादव की बेटियों की शादी में अधिवक्ता समाज बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, नवीन सिंह, राकेश रत्न तिवारी, हिटलर सिंह, इमरान सिद्दीकी, मणि शंकर राय, सुजीत सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार एल उमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।