डीडीयू स्टेशन से सोने के 59 लाकेट के साथ एक गिरफ्तार
डीडीयू नगर। डीडीयू स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम जीआरपी व सीआईबी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान एक व्यक्ति को आठ लाख रुपये मूल्य के सोने के गहनों के साथ गिरफ्तार किया। व्यक्ति के पास से सोने के 59 लॉकेट बरामद हुए हैं। आरोपी बिना कागजात के सोने के लाकेट लेकर वाराणसी से बिहार जा रहा था। जीआरपी ने लिखा पढ़ी के बाद सोने के लॉकेट और आरोपी को आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई वाराणसी की आयकर विभाग करेगी।
इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी स्टेशन पर अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम जीआरपी और आरपीएफ सीआईबी पंकज स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के कैंटिन के पास एक युवक को संदिग्ध हाल में देखा। पुलिस को सामने आता देखकर इधर उधर भागने लगा। उसे भागता देख कर पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से सोने के 59 लेडिज लॉकेट मिले। इस संबंध में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक कुमार निवासी वार्ड नंबर 23 मदार दरवाजा थाना नगर जिला रोहतास बिहार बताया। बरामद हुए आभूषण के बारे में पूछा गया तो उसने बताया की वह आभूषण वाराणसी से लेकर बिहार जा रहा था। बरामद सोने के आभूषण की कीमत आठ लाख रुपये है। बताया कि बरामद आभूषण और आरोपी को वाराणसी से आए आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।