Young Writer, नियामताबाद। क्षेत्र के सिरसी गांव में शनिवार को होली मिलन समारोह व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रभारी काशी क्षेत्र मत्स्य प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बृजेश बिंद व राम लखन बिंद ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्राम प्रधान नियामताबाद रामप्रकाश यादव व सतीश बिंद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच किसान स्पोर्टिंग क्लब बनाम बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें बजरंग स्पोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल की।
होली मिलन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न पार्टियों से तालुकात रखने वाले पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। पूरे उत्साह और उमंग के साथ सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई दी। मुख्य अतिथि बृजेश बिंद ने कहा कि होली रंगों तथा हंसी-खुशी का त्यौहार है इस दिन सारे गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं और एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं और सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस सामाजिक पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। इस अवसर पर सिकंदरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानधर बिंद, जंग बहादुर बिंद, सुलेख बिंद, गणेश प्रसाद बिंद, प्रवीण सिंह, वीरेंद्र बिंद, मनोज कुमार, अभिलाष गौतम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।