डीडीयू नगर। प्लांट डिपो कारखाना के पास सिकटिया चौराहा के खाली स्थान पर कूड़ा फेंका जा रहा है। कूड़ा के दुर्गंध से कालोनी वासियों का बुरा हाल है। यही नहीं कूड़े में आग लगा दिया जा रहा है, जिससे भयंकर धुंआ निकलने से रास्ते से गुजरने वालों के साथ ही प्लांट डिपो के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर रेलकर्मियों ने बुधवार को कूड़े के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दिया कि यदि जल्द ही कूड़ा फेंकना बंद नहीं किया गया और धुंए से निजात नहीं मिलने पर आंदोलन किया जाएगा।
धुंए से प्लांट डिपो कॉलोनी के साथ आस पास के गांव के लोग परेशान हैं, जिससे सांस से संबंधित बीमारियों के फैलने की आशंका है। इससे नाराज होकर बुधवार को रेलकर्मियों ने प्रदर्शन किया। रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लांट डिपो शाखा के शाखा मंत्री सुल्तान अहमद ने कहा की यदि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई नहीं होने पर यूनियन भी धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर केदार नाथ तिवारी, रामजी यादव,राजेश कुमार निषाद, राकेश कुमार सिंह,शोएब अहमद, महेश, सुनील, राजेश,अमन कुमार,रवि, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।