सिंचाई, फायर और बिजली के क्षेत्र में काम करने को बताई प्राथमिकता
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद बीरेंद्र सिंह जीत के बाद उत्साह व नई ऊर्जा से लबरेज नजर आए। इस दौरान उन्होंने नवीन मंडी में अपनी जीत का श्रेय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व इंडिया गठबंधन के साथियों को दिया। कहा कि यह इन्हीं लोगों की बदौलत है जो 50 डिग्री टेम्परेचर में गांव-गांव घूमे और लोगों से मुझे मिलाने का काम किया और पूरी मुश्तैदी के साथ बूथों पर डटे रहे। इसके साथ ही नवनिर्वाचित सांसद ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई।
उन्होंने कहा कि तीन महीने से चंदौली के गांवों का भ्रमण कर रहा हूं। इससे यह पता चला कि चंदौली के गांवों की सड़कें ठीक नहीं है, जिन्हें जीर्णोद्धार व मरम्मत की जरूरत है। इसके साथ ही नहरों व सिंचाई संसाधनों का भी चंदौली में बुरा हाल है। पंडित कमलापति त्रिपाठी के बाद किसी भी सांसद ने 100 मीटर भी नहरों का निर्माण कराने का काम नहीं किया। यहां शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है। आज शिक्षा के लिए चंदौली के लोग बनारस की ओर पलायन करने को विवश हैं।
यहां तकनीकी शिक्षा की नींव रखनी होगी, ताकि युवा रोजगारपरक शिक्षा हासिल कर सकें। कहा कि चंदौली स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। वहीं बिजली के क्षेत्र में भी काम किया जाना शेष है। चंदौली में जितने भी विद्युत उपकेंद्र है वह सभी ओवरलोड चल रहे हैं। ऐसे में नए पावर हाउस की स्थापना का कार्य किया जाना जरूरी है। कहा कि गर्मी के दिनों में किसानों की फसलें जल जाती है, वहीं गरीब की मड़ई भी जल जाती है। ऐसी घटनाओं में होने वाले नुकसान में कमी लाने के लिए चंदौली फायर स्टेशन की स्थापना के साथ ही फायर सिस्टम को ठीक किया जाएगा। अंत में उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहे डा.महेंद्रनाथ पांडेय को उनकी उम्र का हवाला देते हुए आराम करने की सलाह दी है।