Young Writer, नौगढ़। ब्लॉक स्तरीय आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को तेंदुआ गांव स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर पार्क में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड्डू सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित समाजसेवियों के द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए इससे स्वास्थ्य ठीक रहता है और क्षेत्र का नाम भी रोशन होता है खेल के साथ साथ शिक्षा बिल्कुल जरूरी है आज सभी अभिभावक एवं बच्चे खेल के ग्राउंड से संकल्प लेकर जाइए की सभी पढ़ेंगे और खेलेंगे भी ताकि गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। खेल में वालीबॉल टीम के प्रथम विजेता तेंदुआ ए व द्वितीय विजेता डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब तेंदुआ, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजनाथ द्वितीय अखिलेश तृतीय शशिकांत, 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान दीपक द्वितीय सतीश तृतीय रितेश, 16 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान दीपक द्वितीय रितेश तृतीय वीरेंद्र, लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रितिका तिवारी द्वितीय स्थान बंदना तृतीय मनीषा लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम रविंद्र कुमार द्वितीय सचिन तृतीय लवकुश गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मनीषा द्वितीय अंजलि तृतीय नंदनी गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान रमेश कुमार द्वितीय रविंद्र तृतीय अभिषेक 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सपना द्वितीय अंजलि तृतीय मनीषा 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान सतीश चंद्र, 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पर सपना, 400 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सपना मौर्य रहीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रामवृक्ष, रविशंकर, सीडी सिंह, बलदाऊ यादव, रामतेज, अनिल यादव ,महेंद्र भारती, मुन्नी देवी, रमेश कुमार, डा.रेखा राव, राधिका, अनुज जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राजमणि राज ने की।