36.5 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

पिकनिक मनाने आए युवक की बंधी में डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम

- Advertisement -


चकिया ।कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर बंधी में बुधवार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए 23 वर्षीय अभिषेक दिक्षित की डूबने से मौत हो गई | सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर शाम तक युवक के शव को बंधी से बाहर निकलवाया| पुलिस ने युवक के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया है|
मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना अंतर्गत जफरपुरा गांव निवासी उमाकांत दीक्षित का पुत्र अभिषेक कैलहट ( चुनार) के एक कालेज से आईटीआई कर रहा था| अभिषेक अपने दोस्त गौतम पासवान, पिन्टू,प्रदुम्न गोढ अमित और करन सिंह के साथ बुधवार की सायं 4 बजे के आसपास चकिया कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर बंधी पर पिकनिक मनाने आया था। जहां अभिषेक और उसके दोस्त बंधी से कुछ दूरी पर भोजन बना रहे थे| उसी दौरान अभिषेक अपने दोस्तों के साथ बंधी में नहाने के लिए चला गया| जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और चीखने चिल्लाने लगा| साथी दोस्त जब तक कुछ कर पाते उसकी डूबने से मौत हो गई| काफी देर तक खोजने के बाद भी युवक का शव नहीं मिलने से परेशान दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी|
घटना की जानकारी मिलते ही शिकारगंज चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई, जहां गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया| कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक के शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है गुरुवार की सुबह पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा|
अभिषेक की मौत से पिता उमाकांत, माता पुष्पा देवी और पत्नी नेहा भाई अश्विनी बहन लक्ष्मी का रो रो कर बुरा हाल था|

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights