36.8 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

बैंकों ने ऋण मेला लगाकर लाभार्थियों में बांटा 113 करोड़ लोन

- Advertisement -

कृषि विज्ञान केंद्र परिसर चंदौली में ऋण मेले का हुआ आयोजन

Young Writer, चंदौली। जनपद में कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को ऋण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिला उद्योग, खादी बोर्ड की योजना, पीएमस्वनिधि, पशुपालन केसीसी,मत्स्य केसीसी, पीएमएफएमई, खादी आयोग, हथकरघा आदि योजनाओं में 2971 आवेदकों को 113 करोड़ का ऋण वितरण हुआ। इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे ऋण मेलों से जनपद में प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से सीधा लाभ मिलेगा, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। यूबीआई के महाप्रबंधक गिरीश जोशी ने प्रत्येक शाखाओं को मेले में प्राप्त सभी आवेदन का ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिये। यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख बिरजा प्रसाद दास ने लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाये जैसे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज बर्नवाल ने लाभार्थियों को समस्त सरकारी योजनाये जैसे कि पीएम स्वरोजगार योजना, माटीकला योजना, मत्स्य केसीसी, पशुपालन केसीसी, कृषि केसीसी, हथकरघा आदि की जानकारी दी। ऋण मेले में जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, जिला उद्योग से कौशल, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, ग्रामीण आजीविका मिशन से अभिषेक, कृषि विभाग से बसन्त, डूडा विभाग से दीप नारायण, मत्स्य, पशुपालन, खादी बोर्ड आदि विभाग के प्रमुख के साथ ही यूबीआई, एसबीआई, बड़ौदा यूपी बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights