गांव में पसरा सन्नाटा’ ’मणिपुर में हुआ था नक्सली मुठभेड़
शहाबगंज। थाना क्षेत्र के रसिया गांव निवासी आलोक कुमार नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए। आलोक के शहीद होने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंचते ही परिजनों सहित गांव में शोक की लहर फैल गई।
विदित हो कि आलोक कुमार देश सेवा की भावना से 2021 में असम राइफल में भर्ती हुए थे। वर्तमान में इनकी तैनाती मणिपुर में थी। पिछले दिनों नक्सली मुठभेड़ के दौरान युवक को आलोक को लग गयी थी और शहीद हो गए। शहीद होने की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया तथा गाँव में सन्नाटा छा गया। पूरे गाँव में जाबांज जवान की चर्चा हो रही है। जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को शाम तक आने की संभावना बताई जा रही है। युवक के पिता पीएसी बल में तैनात हैं।