चंदौली। जनपद में मदरसा बोर्ड की परीक्षा बुधवार को जनपद के 4 परीक्षा केंद्रों पर हुई। इस दौरान दोनों पालियों में 1118 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन इसमें 386 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। साथ ही परीक्षा में शुचिता को बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ कंट्रोल रूम से निगरानी की गई। वहीं कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर का भी बंदोबस्त किया गया था।
जनपद में मदरसा बोर्ड की परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई। इसके लिए कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, अमरबीर इंटर कॉलेज धानापुर, नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय, किसान इंटर कॉलेज चकिया शामिल है। पहले दिन मदरसा बोर्ड की परीक्षा सुबह की पाली में 8 से 11 बजे तक हुई। सुबह पहली पाली में मुंशी मौलवी विषय की परीक्षा हुई जिसमें 743 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 427 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए, वही 316 अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा आलिम में 375 परीक्षार्थियों को शामिल होना था इसमें 305 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 70 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बनाए रखा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि दोनों पारियों परीक्षा सकुशल संपन्न हो गए कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। शुचिता बनाए जाने बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही थी।